महापौर ने 20 अदद ई-गार्वेज वैहकिल को हरी झंडी दिखाकर जनता को किया समर्पित

रोहित सेठ 

मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आज दिनांक- 30 जून को नगर निगम वाराणसी मुख्यालय पर बनारस की जनता के लिये 20 अदद ई-गार्वेज वैहकिल को हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित किया। ई-गार्वेज वाहन जिसमें छोटे हापर, टीपर हैं, तथा बैटरी से चलते हैं, बनारस की गलियों खास तौर पर नगर के पक्के महालों में इसकी खास उपयोगिता सिद्ध होगी। यह बनारस की पतली गलियों के लिये विशेष रूप से सहायक सिद्ध होगें। मा0 महापौर के द्वारा लोकार्पित ई-वाहनों में 15 छोटे हापर व टीपर हैं तथा 05 अदद डबल बैरिंग के फागिंग वाहन है। यह सभी गाडियाॅ आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के सहयोगी संस्थान आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन के द्वारा सी0एस0आर0 अन्तर्गत नगर निगम को प्रदान किया गया, जिसमें आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन द्वारा रु0 50 लाख की धनराशि से यह वाहन क्रय किया गया था।
लोकार्पण के अवसर पर नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि, अपर नगर आयुक्त, श्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, डी0सी0पी0 ट्रैफिक श्री प्रबल प्रताप सिंह, पी0आरओ0 श्री संदीप श्रीवास्तव, व्यापार मंडल के संरक्षक श्री प्रेम प्रकाश मिश्र, एवं भारी संख्या में मा0 पार्षदगण, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक के रीजिनल हेड श्री दिग्विजय सिंह, रीजिनल हेड (सेल्स) श्री सौरभ श्रीवास्तव, व श्री राज त्रिपाठी, प्रबन्धक श्री विनित श्रीवास्तव तथा आई0सी0आई0सी0आई0 फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पारितोष त्रिपाठी तथा विकास अधिकारी श्री हर्षल गुल्ले आदि उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.