पेटीएम यूज करते हैं तो हो जाएं सावधान, साइबर अपराधियों की आपके वॉलेट पर है नजर, इस तरह कर रहे खाता खाली
आगरा में एक चिकित्सक न्यू शाहगंज निवासी हैं। उनका क्लीनिक कारगिल चौराहे के पास है। चिकित्सक ने बताया की 23 मई को उनके पास एक फोन कॉल आई। उसने खुद को पेटीएम कंपनी का कर्मचारी बताया। कहा कि आपके क्लीनिक पर पेटीएम का बॉक्स नहीं लगा है। बॉक्स की मदद से आने वाली धनराशि की जानकारी मिल जाती है। वह उसकी बातों में आ गए और निजी जानकारी दे दी।
पहले की दोस्ती फिर खाते में डलवाए रुपये
शाहगंज थाना क्षेत्र के अर्जुन नगर निवासी युवक से पहले साइबर ठग ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। कुछ दिनों के बाद क्रिप्टो करेंसी में रुपये निवेश कर फायदा कराने का लालच दिया। मुनाफे के चक्कर में उसने साइबर ठग के खाते में 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपये मिलने के बाद ठग ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी बंद कर दी।