सावन के पर्व पर कावरियो के लिए हर घाटो पर सिविल डिफेंस के जवान तैनात रहेगे दुकानजी

 

प्रयागराज सिविल डिफेंस के सभी प्रखंड के जाबांज स्वयसेवको की दिनांक 4/7/2023 से लग रहे सावन के पावन पर्व पर प्रयागराज की पावन धरती पर आने वाले दूरदराज से कावरियो के भक्तो के लिए सिविल डिफेंस के नियन्त्रक जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस के उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा जी चिफ वार्डेन अनिल गुप्त ए डी सी राकेश तिवारी जी के नेतृत्व मे सभी प्रखंड के आइ सि वो पोस्ट वार्डेन के सहयोग से सभी पोस्ट के स्वयसेवक अपनी पूरी निष्ठापूर्वक अपनी अपनी ड्यूटी आने वाले कावरियो को किसी भी प्रकार की अशुविधा न होने पाये निर्धारित स्थानो पर अपनी ड्यूटी प्रशासन के साथ मिलकर निभायेंगे दारागंज पोस्ट 10 स्तिथ दशाश्वमेध घाट पर कावरियो के गंगा स्नान करने के लिए घाट पर लगे बैरिकैटिग के इधर ही स्नान करने के लिए कहेगे चोर उच्क्को से सावधान किसी अनजान व्यक्ति को सामान दिखा कर स्नान करने न जाये कोई भी सडक घाट पर मनलुभावन जैसे ट्रांजिस्टर बैग मोबाइल खिलौने पढे हुये चिज को देखे तो उसे छूये नही पास मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस या सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक को सूचित करे जिससे किसी अप्रिय घटना से बचे गंगा को प्रदूषण से बचाये रखने के लिए गंगा मे माला फूल हवन सामग्री न डाले पॉलिथिन का इस्तेमाल न करे जैसी जानकारी लोगो को ड्यूटी पर तैनात स्वयंसेवक देते रहे सभी स्वयंसेवक अपने ड्रेस टोपी और आई कार्ड के साथ अपने अपने दिये गये समय के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहेगे डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ने यह जानकारी प्रेष को दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.