✍️ मलय पांडेय ✍️
रक्तदान शिविर में आधा सैकड़ा लोगों ने किया रक्तदान
फतेहपुर। शहर के नउआ बाग में रविवार को मानस वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मानस ब्लड बैंक के उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा सचान ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मानस ब्लड बैंक का उद्धघाटन किया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड बैंक के संचालक हेमेंद्र सचान ने बताया कि जिले में कई ब्लड बैंक होने के बाद भी लोगों को समय पर ब्लड नहीं मिल पाता था। कई बार उनकी कानपुर की ब्रांच से ब्लड जिले में आता था। जिसको देखते हुए उन्होंने जिले में ब्लड बैंक खोला है। ताकि लोगों को समय पर ब्लड मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले का पहला रक्तकोष है जिसमे एसडीपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उनके ब्लड बैंक में गरीबों को विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। रक्तदान शिविर में लगभग 50 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में महेश मिश्रा, किरण मिश्रा, डॉ. उदय मिश्रा, अमित शर्मा, तुषार, आदर्श, यशु सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर संस्था के निदेशक कैलाश पटेल, पूनम सचान, संजय त्रिपाठी समेत कई लोग मौजूद रहे।