जनपद के पहले एसडीपी रक्तकोष का हुआ शुभारंभ – कैबिनेट मंत्री की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने काटा फीता

फतेहपुर। मानस वेलफेयर फाउंडेशन के जनपद के पहले एसडीपी मानस चैरिटेबल रक्तकोष का रविवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। इस रक्तकोष के खुल जाने से अब लोगों को रक्त के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। शुभारंभ के मौके पर कई लोगों ने रक्तदान भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा सचान ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. हेमेंद्र सिंह ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को बुके भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात सीमा सचान ने विधिवत फीता काटकर रक्तकोष का उद्घाटन किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने रक्तकोष के बारे में बताया कि यह जनपद का पहला रक्तकोष है जिसमें एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिससे बाइस रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया। जिसमें जनपद के चिकित्सकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक कैलाश पटेल एवं पूनम सचान भी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.