खुलासा: आशनाई के चलते हुई थी महेंद्र की हत्या – हत्याकांड में लिप्त प्रेमिका व उसके पति समेत पांच गिरफ्तार
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्योंटी के जंगल से चार दिन पूर्व बरामद शव की शिनाख्त कराते हुए पुलिस ने घटना का सफल अनावरण कर दिया। मृतक की हत्या आशनाई के चलते उसकी शादीशुदा प्रेमिका व उसके पति समेत देवर ने मिलकर की थी। पुलिस ने हत्याकांड में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
किशनपुर थाने में पुलिस उपाधीक्षक खागा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 29 जून को थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योंटी के जंगल के समीप खेत से एक बीस वर्षीय अज्ञात युवक का हत्यायुक्त शव बरामद हुआ था। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए शिनाख्त मृतक महेंद्र सिंह पुत्र स्व. क्षत्रपाल सिंह 20 वर्ष निवासी बुदवन थाना खागा के रूप में की थी। मृतक के बहनोई रणवीर सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राम मनोहर उर्फ छिद्दू पहलवान निवासी इटोलीपुर थाना किशनपुर की सूचना पर थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। हत्याकांड के खुलासे के लिए थाना पुलिस टीम लगातार लगी थी। विवेचना के दौरान प्रकाश मंे आये हत्याभियुक्त मृतक की प्रेमिका राधिका सिंह व उसका पति गुड्डू उर्फ गुड्डे पुत्र स्व. इंदर सिंह, देवर नरसिंह, जय सिंह पुत्रगण स्व. इंदर सिंह, नितिन सिंह पुत्र स्व. जगदीश सिंह निवासीगण ग्राम ब्योंटी थाना किशनपुर को पुलिस ने रविवार की सुबह ललऊ सिंह के ट्यूबवेल से घटना में प्रयुक्त आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों के अनुसार आशनाई के चलते 29 जून की रात्रि ग्राम ब्योंटी में हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से जंगल के समीप खेत में डाल दिया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। जहां से उन्हें कारागार भेजा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शाही, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, मो. ताज हसन, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, राम कैलाश, सुनील कुमार, मिथलेश मौर्या, कांस्टेबल निर्भय सिंह, नीरज कुमार यादव, महिला कांस्टेबल रामेंद्री व गरिमा तिवारी शामिल रहीं।