गायत्री परिवार ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

फतेहपुर। जिला गंगा समिति द्वारा वन महोत्सव पर सरस्वती शिशु मंदिर चित्रांशनगर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। जिसमें गायत्री परिवार के मुख्य व्यवस्थापक डा. आरपी दीक्षित व नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने आम, अमरूद, नींबू, आंवला सहित छायादार पौध लगाकर उसको संरक्षित करने का संकल्प लिया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी आरएल सैनी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रति घर प्रति पेड़ का उददेश्य तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर एक एक पौधा अवश्य रोपित करें। गायत्री परिवार के गिरधारीलाल गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिये प्रति व्यक्ति प्रति पौध लगाकर उसको गोद लेना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आहवान किया कि अपने घर व पडोसियों को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित करें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के रवींद्र सिंह, ज्ञानचंद्र गुप्ता, आचार्य रामनारायण, राम किशोर पांडेय, मनोज सोनी, सुनीता गुप्ता, अर्चना, किरन सिंह, वंदना गुप्ता, राकेश कुमार शर्मा, सर्वेश गुप्ता, सुभाष सिंह वन दरोगा, राजेश कुमार साहू वन रक्षक, रामराज, अभिनव सिंह, अवधेश सिंह, बृजेश यादव आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.