स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का इक्कीसवां दिन, सन्दीप यादव की दूसरी तथा गौरव गुप्ता की पहली जीत 

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

 

 

वाराणसी, 2 जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले बीस दिनों से चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये महिला और पुरुष वर्ग के एकल लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे =

महिला वर्ग के एकल लीग मैचों में= प्रतिभावान खिलाड़ी रितम्भरा ने सीनियर खिलाड़ी रेणुका राय को 25=03, 25=05 से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ जहां नाक आउट दौर में अपना प्रवेश पक्का कर लिया तो वहीं युवा खिलाड़ी हरियाली सिंह ने भी सीनियर खिलाड़ी सुमन गिनोडिया को दो सीधे सेटों में

19 =16 , 25= 08 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ नाक आउट में पंहुचने की सम्भावना को मजबूत बना लिया ।

पुरुष वर्ग के एकल* के लीग मुकाबले में जाने माने सीनियर खिलाड़ी अशोक कुमार सिंह ने जुझारू खिलाड़ी नूरैन खान को 21=11, 22=09 से और दूसरे सीनियर खिलाड़ी सन्दीप यादव ने सदाबहार खिलाड़ी श्रीप्रसाद सोनी को 25=04, 24=14 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ जहां अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहे तो वहीं आज खेले गये तीसरे मैच में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी गौरव गुप्ता बेहतरीन युवा खिलाड़ी ब्योम प्रकाश मानव को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में 21=18,21=16और 15=13 से हराकर के महत्वपूर्ण अंक जुटाने में सफल रहे ।

मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में निर्णायक, कृष्ण दयाल यादव , अंजली केशरी , झुनझुन गुप्ता , शिवदयाल यादव ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.