न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल
तीन जोन 12 सेक्टर में बिभाजीत किया गया
मिर्ज़ापुर। एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम चुनार नवनीत सेहरा, एसडीएम मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार नूपुर सिंह ने रविवार को सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंच कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव के संबंध में प्रशासन व पुलिस की ओर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। एडिशनल एसपी ने मार्ग परिवर्तित, पार्किंग तथा भीड़ को नियंत्रित किए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। इस पर एएसपी ने उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों तथा चुनार व राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व मार्ग परिवर्तित के बारे में बताया। एडिशनल एसपी ने राणा प्रताप यादव को निर्देश दिए कि गुरु पूर्णिमा का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। पर्यटक स्थल पर सख्ती से निगरानी रहे की कोई भी हादसा न हो सके एडिशनल एसपी सहित पुलिस फोर्स ने पूरे आश्रम में भ्रमण कर व्यवस्था को देखा। स्वामी अड़गड़ानंद के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में पिछले दो वर्षों तक कोरोना दिशा निर्देशों के चलते गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार सामान्य होने पर लाखों अनुयायियों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी अड़गड़ानंद को फोन कर उनका कुशल क्षेम पूछने के साथ ही गुरु पूर्णिमा के आयोजन की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान सीओ मंजरी राव,सी ओ उमाशंकर सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, राजगढ़ थाना प्रभारी राणाप्रताप यादव, त्रिवेणी लाल सेन ,अजित श्रीवास्तव,आदि थे। आश्रम परिसर में सफाई कर्मचारी सहित लेखपाल की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिससे परिसर में कहीं पर कोई समस्या उत्पन्न ना हो। एवं किसी भक्तगण को कोई दिक्कत ना उसके लिए मेडिकल व्यवस्थाएं की गई है जो कि परिसर में ही उपलब्ध है।