क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर महिला से साइबर ठगों ने 4.60 लाख ठगे, रिपोर्ट कराई दर्ज

 

कानपुर में क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर महिला से साइबर ठगों ने 4.60 लाख रुपये ठग लिए। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर की रहने वाली आयुषी एक निजी कंपनी में काम करती है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम के जरिये साइबर जालसाजों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। एक एप डाउनलोड कराया।

पहले दस हजार का निवेश किया तो उसे 1.50 लाख रुपये का मुनाफा दिखाया। फिर एक लाख निवेश कराए तो प्रॉफिट 15 लाख रुपये दिखने लगा। इसी के बाद वह लालच में 1.50 लाख और फिर दो लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद मुनाफा दिखना बंद हो गया। उसने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

साइबर ठगी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा साइबर क्राइम थाने के मोबाइल नंबर  और नजदीकी पुलिस थाने पर भी सूचना दी जा सकती है। 24 घंटे के भीतर शिकायत करने पर लेनदेन को जांच एजेंसियां फ्रीज करा देती हैं और पैसा आसानी से वापस मिल जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.