मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा सावन मेले का 4 जुलाई को होगा आयोजन

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

वाराणसी।  मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा द्वारा सावन मेला हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। मेले का शीर्षक ‘हूनर की एक नई पहचान’ है।

इसका शुभारंभ 4 जुलाई को सुबह 11:00 बजे होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया में होगा। मेले में महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित सामान, राखी, बेडशीट, भगवान की पोशाक,

स्किन से संबंधित हर्बल सामानों, का अनूठा संग्रह यहां देखने को मिलेगा यहां विभिन्न शहरों से लोग अपने – अपने सामानों की संग्रह लेकर आएंगे। यहां 50 से भी ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें स्ट्रीट फूड का भी आनंद लोगों को भरपूर मिलेगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा मधोक एवं डॉ दीपाली गुप्ता (सुप्रसिद्ध चिकित्सक) होगी, एवं विशिष्ट अतिथि दीपक बजाज एवं श्रीमती उमा बजाज होंगी। इसकी संयोजिका श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती जयश्री जैन का विशेष योगदान है। इसके साथ संस्था की सचिव श्रीमती पूजा खेमका एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती श्रुति जैन उपस्थित रहेंगी। आवगुन्तको का स्वागत स्वागत मारवाड़ी युवा मंच

अन्नपुरणा शाखा की अध्यक्ष श्रीमती जया बासिया द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी आज लक्सा स्थित मारवाड़ी युवक संघ में मारवाड़ी युवा मंच अन्नपूर्णा शाखा की अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस वार्ता में दी गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जया बासिया, पूजा खेमका, श्रुति जैन,श्र्वेता अग्रवाल, जय श्री जैन, अर्चना बाजोरिया, प्रीति प्रहलादका, चैताली झुनझुनवाला, रुचि पोद्दार रश्मि अग्रवाल मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.