फतेहपुर। चुनावी रंजिश को लेकर बीते रविवार की शाम पूर्व प्रधानपति समेत आधा दर्जन से अधिक दबंग एक दलित परिवार के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े। घटना में दो महिलाओं सहित चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ितों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी बुद्धू और सहदेव के साथ महिला सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में बताया कि गांव के पूर्व प्रधानपति जितेंद्र सिंह, शुभम, शिवम, सत्यम, नीरज मौर्य, पुत्तन मौर्य व चुन्नू आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। आरोप है कि यह लोग शाम करीब सात बजे गिरोह बनाकर बुद्धू रैदास के घर जा धमके और गाली गलौज करने लगे। इतने से दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो घर के सामने बंधे मवेशियों को खोल कर जानवरों को बांधने के लिए लगे खूँटों को भी उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर उक्त दबंगों ने राधा देवी पुत्री दिनेश, बुधुलिया पत्नी बुद्धू, सहदेव पुत्र सवानी, दिनेश पुत्र बुद्धू के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इतना ही नहीं दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सोमवार को पीड़ितों के साथ आए दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम ने मामले की जांच करवा कर आरोपियों पर कार्रवाई कराए जाने का आश्वासन दिया है।