स्वच्छता स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है : शरद बाजपेयी

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेई ने 2 घंटे से अधिक समय तक चलाया स्वच्छता अभियान ।शरद बाजपेयी ने बताया कि कल भी चलेगा स्वच्छता अभियान। इटावा, गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने 2 घंटे से अधिक समय तक क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सघन स्वच्छता अभियान अपनी देखरेख में चलाया।
भाजपा नेता शरद बाजपेई ने कहा कि स्वच्छता पर मैंने हमेशा विशेष जोर दिया है इसलिए मैंने हमेशा स्वच्छता अभियान चलाए हैं और आगे भी निरंतर स्वच्छता अभियान चलते रहेंगे आज जिन हिस्सों में सघन अभियान नहीं चला है उन स्थानों पर कल सघन स्वच्छता अभियान मेरी देखरेख में चलेगा, शरद बाजपेयी ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है इसलिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखना चाहिए, कूड़ा हमेशा कूड़े गाड़ी में ही डालें नालियों में व सड़कों पर कूड़ा बिल्कुल मत डाले, अपने क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ और स्वस्थ अगर बनाना है तो हम सभी को सहयोग करना होगा और सभी लोग स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपना कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
इस स्वच्छता अभियान में सफाई नायक, सफाई कर्मचारियों सहित क्षेत्र के कुछ लोगों का भी सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.