जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत जनता में जागरुकता फैलाने हेतु शहर क्षेत्र में बरात निकाली गयी 

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत जनता में जागरुकता फैलाने हेतु शहर क्षेत्र में बरात निकाली गयी ।
जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार रॉय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा प्रशासन/पुलिस के अधि0/कर्म0 गणों तथा विद्यार्थियों/कैडेट्स के साथ वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर क्षेत्र में बरात निकालकर जनता को जागरुक करते हुए उन्हे पेडों के महत्व के बारे में बताया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है, अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए । ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.