स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग-चौबीसवां दिन मंतसा इकबाल, कामना गुप्ता, रितम्भरा और हरियाली सिंह महिला एकल के अंतिम आठ में

रोहित सेठ

 

 

 

 

 

 

 

वाराणसी, 4 जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन और पटेल स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले इक्कीस दिनों से चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत खेले जा रहे महिला वर्ग के लीग मैचों के अब तक प्राप्त परिणाम के अनुसार=

इन्टरनेशनल खिलाड़ी मंतसा इकबाल, नेशनल खिलाड़ी कामना गुप्ता, रितम्भरा और हरियाली सिंह सहित चार खिलाड़ी महिला एकल के अंतिम आठ में पंहुच गयीं जब कि और चार खिलाडियों की लाइनप तंय करने के लिये होने वाले लीग मैच प्रगति पर ।

आज खेले गए महिला वर्ग के लीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे सीनियर खिलाड़ी कामना गुप्ता ने जिले की सबसे सीनीयर खिलाड़ी सुमन गिनोडियान को 21=08, 23=08 से, जुझारू खिलाड़ी अंजली गुप्ता ने अनुभवी खिलाड़ी दीपाली यादव को तीन संघर्षपूर्ण सेटों में

09=19 , 25==05, औरन 21=19 से , जानी मानी युवा खिलाड़ी अंजलि केशरी ने प्रतिभावान खिलाड़ी अंजली गुप्ता को दो सीधे सेटों में 25=05,25=04, जिले की नम्बर एक खिलाड़ी मन्तसा ईकबाल ने युवा प्रतिभावान शिवांगी गुप्ता को दो सीधे सेटों में 25=2,25=5 से हराया ।

आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता का फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 9 जुलाई दिन रविवार को अपरान्ह 3 =30 बजे सिंह निकेतन मलदहिया में होगा, समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिंह मेडिकल के चेयरमैन और आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर अशोक कुमार सिंह होंगे ।

मैचों का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह तथा सचिव अश्वनी चक्रवाल की देखरेख में प्रधान निर्णायक रमेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में निर्णायक, कृष्ण दयाल यादव , हरियाली सिंह , शिवदयाल यादव, और ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.