लाभार्थियों को उद्यम लगाने के लिए दें शत-प्रतिशत ऋण: श्रुति – उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर करें निस्तारण – जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में डीएम ने दिये निर्देश

फतेहपुर। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश्चित करें और निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त आवेदनों में संबंधित विभाग विशेष रुचि लेकर अपने से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से ससमय करें। कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहे। एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को उद्यम लगाने हेतु शत प्रतिशत ऋण दिया जाय ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके। आवेदनों को समय से जॉच कर आवेदनों का निस्तारण कराकर ऋण उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि बिंदकी कैंची मोड़ अंडरपास का जो कार्य किया जाना है उसको कार्यदायी संस्था कार्य में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराये। औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में जल निकासी के लिए जो कार्य का स्टीमेट बन गया है, उसमें जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कराए। जनपद में एमओयू हस्ताक्षरित किये गए है जिसमे उद्योग स्थापित किये जाने हैं इसके लिए जो समस्याएं आ रही है संबंधित विभाग सकारात्मक सहयोग करते हुए उद्योग इकाई स्थापित करने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि कारखाना अधिनियम 1948 धारा के अंतर्गत जो कारखाना मानक को पूर्ण करते हैं वह अपना पंजीकरण कराकर लाइसेंस प्राप्त कर कारखाना चलाएं। कारखाना पंजीकरण व लाइसेंस प्रक्रिया का प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया। कारखाना का पंजीकरण सिंगल विंडो पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, अपर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, अधिशाषी अभियंता विद्युत, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.