बदबूदार पानी से कस्बावासी परेशान – नगर पंचायत कर रहा अनदेखी

खागा/फतेहपुर। नगर पंचायत के विजय नगर मोहल्ले में स्थित तालाब की ये स्थिति है कि आस-पास के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। विजयनगर मोहल्ले की आबादी लगभग आठ हजार के करीब है। इतनी आबादी के घरों का सारा पानी इसी तालाब में जाकर गिरता है। नगर का ये तालाब इतना भर चुका है कि पानी तालाब से निकलकर रोड के बाहर बह रहा है। अब तो ये स्थिति है कि लोगों का वहां से निकलना मुश्किल है। आए दिन कोई न कोई उस तालाब में गिरकर घायल हो जाता है। मोहल्ले के शंभू का कहना है कि उसका लड़का दो बार तालाब में गिर चुका है। नगर पंचायत में कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हो पाई। वहीं नगर के राजू गोस्वामी, रिंकू, शैलेन्द्र, बच्चा मिश्र, सुनील शुक्ला सहित कई लोगों ने तहसील दिवस में शिकायत की लेकिन नगर पंचायत की तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी लालचन्द्र मौर्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है। समस्या उनके संज्ञान में नहीं है अगर ऐसी समस्या है तो जल्द ही प्रस्ताव बनवाकर जल निकासी का प्रबंध किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.