रेवाड़ी गांव को जाने वाला मार्ग जर्जर, भरा पानी – राहगीरों व वाहन सवारों को निकलने में हो रही परेशानी
फतेहपुर। मलवां विकास खंड के अंतर्गत ग्राम रेवाड़ी को जाने वाला लोक निर्माण विभाग का मार्ग जर्जर हो जाने से लोगों को सफर करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग नेशनल हाईवे से रेवाड़ी गांव होकर कई गावों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है लेकिन हाइवें से एक किलोमीटर की रोड का हाल बदहाल हो चुका है।
स्थानीय ग्रामीण व भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी व समाजसेवी पवन अग्निहोत्री ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों लोग इस जर्जर सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। रेवाड़ी गांव में सप्ताह में दो बार लगने वाली सब्जी बाजार करने के लिए लोगों एवं स्कूली बच्चों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। यह रोड क्षेत्र के मुख्य सड़क के साथ नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली एवं तहसील, ब्लॉक और जिला मुख्यालय आने जाने के लिए इस मार्ग का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। इसी कारण 24 घंटे इस मार्ग का प्रयोग भी होता है। अजीत कुमार सैनी का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आने जाने में पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान समय में सड़क इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि गड्ढों और गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। बारिश हो जाने पर पानी गड्ढों में जमा हो जाता हैं जिससे राहगीरों को पता नहीं चल पाता है कि गड्ढों में कितना पानी भरा है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती जा रही है। इस मार्ग को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया नहीं गया जबकी रोड बनने के बाद विभाग द्वारा पांच सालों के बाद पुनः रोड को बनाने का नियम है। इसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से यथाशीघ्र इस सड़क का पुनर्निर्माण कराने का मांग किया। यदि रोड को जल्द से जल्द विभाग द्वारा नहीं बनवाया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग के मंत्री से भी की जाएगी।