टप्पेबाजों के गिरोह का गाजीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने किया भंडाफोड़, 25 हजार का इनामिया सरगना समेत तीन गिरफ्तार

 

✍️ मलय पांडेय ✍️

 

तंत्र-मंत्र से रकम दोगुना का झांसा देकर की थी 6 लाख 37 हजार की टप्पेबाजी

फतेहपुर। तंत्र-मंत्र से रकम को दोगुना करने का झांसा देकर टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह का स्वाट टीम और गाजीपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामिया सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो चार पहिया वाहन, एक बाइक, दो तमंचे, पांच बंडल कागजों की गड्डी, 14 एटीएम कार्ड बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने पुलिस लाइन में बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना निवासी राघवेंद्र प्रताप सिंह से तीन माह पूर्व तंत्र- मंत्र से रकम दो गुना करने का झांसा देकर आरोपी अतुल और उसके एक साथी ने 6 लाख 37 हजार की टप्पेबाजी की थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा और उनकी टीम ने बुधवार को गाजीपुर कस्बे से अतुल यादव निवासी पहाड़पुर हुसैनगंज, दीपक यादव निवासी करविगवां कानपुर, रामू यादव निवासी बलीपुर राधानगर को गिरफ्तार किया। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। एएसपी ने बताया कि आरोपी अलग अलग तरीकों से लोगों को झांसा देकर टप्पेबाजी करते है। एटीएम को हैक कर पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा कागजों को नोटो की तरह गड्डी बनाकर लोगों से टप्पेबाजी करते हैं। अतुल गिरोह का मुख्य सरगना है। आरोपियों के खिलाफ कानपुर, फतेहपुर में कई मुकदमें दर्ज है। एसपी ने अतुल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। एएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.