न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। हापुड़ में अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महा अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध को लेकर सभी अधिकारी को निर्देश दिए गए। 21 वर्ष से कम आयु के बच्चे को नशा मुक्त करने हेतु जागरूक किया जाये। जनपद में होने वाले बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित अधिकारी तत्काल होने वाले बाल विवाह को रूकवाये सहायक श्रमायुक्त को निर्देशित किया गया। बाल श्रमिक का कार्य करने वाले बच्चो को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये। बाल भिक्षावृत्ति का कार्य करने वाले बच्चो का एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये जिससे की बच्चो का समय-समय पर फॉलोअप निरन्तर किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड़ को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त ऑटो पर एक युद्ध नशे के विरूद्ध का पोस्टर चस्पा किया जाये। जिस पर चाइल्ड हेल्प लाईन,पुलिस हेल्प लाईन, व्यूमेन पॉवर हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन आदि प्रमुख हेल्प लाइन नं. को प्रदर्शित किया जाये। साथ ही साथ अध्यक्ष महोदय द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, वन स्टॉप सेंटर का ओचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज को यह निर्देशित किया गया कि वन स्टॉप सेन्टर पर हो रही वॉल पेन्टिग की फोटो बाल अधिकार संरक्षण आयोग लखनऊ को भी भेजी जाये। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार सरोज के साथ, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी,सदस्य बाबूराम गिरी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी अमित एवं मनीष उपस्थित रहे।