फतेहपुर। अंतर्जनपदीय टप्पेबाज गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हत्थे चढ़े अभियुक्तों में 25 हजार का इनामियां बदमाश भी शामिल है। कब्जे से चार पहिया वाहन व बाइक के साथ हज़ारों की नगदी व अवैध असलहे भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब पौने नौ बजे गाजीपुर थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त टीम ने कस्बे के बहुआ रोड स्थित गंगदेव मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान कार सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो चार पहिया वाहन के साथ एक बाइक, 14 एटीएम कार्ड, पांच बंडल नोट बनाने के कागज व पांच हज़ार नगदी के अलावा दो अवैध तमंचा, कारतूस व दो सुतली बम पुलिस को मिले है। उन्होंने बताया कि रामू यादव निवासी बलीपुर थाना राधानगर, अतुल यादव निवासी पहाड़पुर थाना हुसैनगंज व दीपक उर्फ पिंटू यादव निवासी करविगवा थाना सरवल जनपद कानपुर अपनी पहचान बताई है। आरोपियों पर जिले सहित गैर जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज़नों आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रुपया दोगुना करने का लोगों को झांसा और उनके एटीएम बदलकर रुपये निकालना स्वीकार किया है। सभी अभिऊक्तों पर विधिक कार्रवाई कर न्ययालय के समक्ष पेश किया है। जहाँ से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।