न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग 7:00 बजे डिड़खिली टॉलप्लाज़ा के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस ने एक कंटेनर से 300 कार्टून शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक हरिलाल राम पिता -मोटाराम ग्राम डिरसर थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान का निवासी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में यूपी से शराब लेकर मोहनियां के तरफ आ रहा है सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। करवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान के नेतृत्व में दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं सशस्त्र बल की टीम गठित की गई । गठित टीम एवं मध्य निषेध इकाई द्वारा दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डिडखिड़ी स्थित मुसहरी टोला के पास कंटेनर संख्या डीएल1एम ए 7582 को रोककर जांच की गई तो कंटेनर के अंदर 300 पेटी विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शराब बरामद हुआ जिसकी लीटर मे कुल मात्र 2658.600 लीटर प्राप्त हुई उसके बाद पुलिस ने शराब से भरी कंटेनर को जप्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले आई । इस उपलब्धि को लेकर मोहनिया डीएसपी ने फैज अहमद ने पीसी में बताया कि गिरफ्तार कंटेनर चालक ने बताया कि मुझे एक मित्र ने वाराणसी के पास इस गाड़ी को दिया जिसको मैं ठिकाने तक पहुंचाने के लिए जा रहा था। कंटेनर में शराब भरी हुई है जो पंजाब के अमृतसर से बिहार लाई जा रही थी । गिरफ्तार व्यक्ति के पास आधार कार्ड, डीएल और कंटेनर के रजिस्ट्रेशन पेपर जप्त किये गए हैं । इसके पीछे किसका हाथ है। पुलिस इस प्रक्रिया में जुट गई है