दो डकैती के आरोपीयों को न्यायालय इटावा द्वारा सुनाया गया 05-05 वर्ष का कारावास व 6000/- रूपये का अर्थदंड 

 

 

व्यूरो संजीव शर्मा

 

इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते 02 डकैती के आरोपीयों को मा0 न्यायालय इटावा द्वारा सुनाया गया 05-05 वर्ष का कारावास व 6000/- रूपये का अर्थदंड । जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के नेतृत्व में थाना कोतवाली व मानीटरिंग / पैरवी सैल की प्रभावी पैरवी के चलते 02 आरोपीयों को मा0 न्यायालय इटावा द्वारा सुनाया गया 05-05 वर्ष की सजा व 6000/- रूपये का अर्थदंड ।घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 17.08.2014 को ब्रउनगंज थाना कोतवाली निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना कोतवाली पर पुराना जनाना अस्पताल के पास से दो अज्ञात व्यक्तयों द्वारा उनकी मां के गले की चेन झपट्टा मार कर तोड़ ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी । वादी की तहरीरी के आधार पर *थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 392/2014 धारा 392 भादवि व 10/12 उ0प्र0 ड0प्र0क्षे0 अधिनियम पंजीकृत किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विवेचना अधिकारी संजीव कुमार द्वारा दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त 1.विशाल शुक्ला पुत्र कृष्ण मुरारी शुक्ला निवासी 43 आलमपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा, 2.अतुल मिश्रा पुत्र लाल जी मिश्रा निवासी पुरबिया टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा का नाम प्रकाश में आया जिसमें दिनांक 02.11.2014 को आरोप पत्र संख्या A-179 धारा 392 भादवि व 10/12 उ0प्र0 ड0प्र0क्षे0 अधिनियम में मा0 न्यायालय इटावा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में प्रकरण की प्रभावी पैरवी कराते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम,पैरोकार राम सिंह एवं मानिटरिंग/पैरवी सैल व जिला शासकीय अधिवक्ता गौरव दीक्षित द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए समयानुसार समस्त गवाहों व अन्य साक्ष्यों को मा0 न्यायालय इटावा के समक्ष प्रस्तुत करते हुए प्रभावी एवं सख्त पैरवी की गयी । जिसके परिणामस्वरुप उक्त आरोपीयों को दिनांक 05.07.2023 को पारुल श्रीवास्तव अपर जिला जज तृतीय स्पे0 जज डकैती इटावा द्वारा उक्त आरोपीयों को 05-05 वर्ष की सजा व 6000/- रूपये का अर्थदंड की सजा सुनाई गयी । सजायाफ्ता अपराधी 1.विशाल शुक्ला पुत्र कृष्ण मुरारी शुक्ला निवासी 43 आलमपुरा थाना कोतवाली जनपद इटावा । 2.अतुल मिश्रा पुत्र लाल जी मिश्रा निवासी पुरबिया टोला थाना कोतवाली जनपद इटावा

Leave A Reply

Your email address will not be published.