सिपाही ने सनगाँव मे सट्टा संचालकों को दे रखा है संरक्षण, खुलेआम स्टाल लगाकर चल रहा है सट्टे का कारोबार
✍️ मलय पांडेय ✍️
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगाँव में इन दिनों खुलेआम सट्टा खिलाने का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। पुलिस की मिलीभगत से सट्टा खिलाने वालों के एजेंट खुलेआम बैठकर पर्चियां काट रहे है। सट्टे में हर दिन लाखों रुपए के वारे न्यारे हो रहें हैं। कई लोग इसे खेल कर अपनी जमा पूंजी बर्बाद कर रहे हैं। गाँव के कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। और सट्टा संचालक मालामाल हो रहे हैं। अधिकांश गरीब मजदूर वर्ग के लोग लालच के चक्कर में मेहनत मजदूरी भी इस खेल पर लगाकर बर्बाद होते जा रहे हैं ,इनके घरों की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती ही जा रही है। लेकिन पुलिस न तो इस अवैध खेल को बंद करा रही है और न ही इन सट्टा संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते सनगाँव में दो स्थानों पर बाकायदा स्टाल लगाकर सट्टा खिलवाया जा रहा है। बताते हैं कि नसीम और मुन्ना नाम के दो लोग सन गांव में सट्टे का अवैध कारोबार चला रहे हैं ! इस खेल का गाँव के लोग विरोध भी करते हैं लेकिन क्षेत्र के एक सिपाही का संरक्षण होने से कोई भी कार्रवाई नहीं होती है। सूत्रों की माने तो यह सिपाही सट्टा संचालकों से आलाधिकारियों के नाम पर एक मोटी रकम वसूलता है ! अब देखना यह है कि प्रशासन इस अवैध खेल पर क्या कार्रवाई करता है ?