सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पीसीसी सदस्य सतीश तिवारी का हुआ निधन, पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन में शोक
रोहित सेठ
वाराणसी 7 जुलाई: सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पीसीसी सदस्य और पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य श्री सतीश तिवारी के असामयिक निधन पर कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की ओर से गहरा शोक और दुख प्रकट किया गया ।
ज्ञात रहे कि अचानक अस्वस्थ होने के कारण श्री तिवारी का पिछले 15 दिनों से लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में यह इलाज चल रहा था बावजूद इसके उन्हें बचाया नहीं जा सका और अंततः कल उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।
उनकी अंत्येष्टि उनके कुशीनगर स्थित पैतृक निवास से हुई जिसमें उनके एकमात्र पुत्र उदयन त्रिपाठी ने मुखाग्नि दिया, अन्त्योष्टी के समय कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक श्री ललितेशपति त्रिपाठी सहित सैकड़ों संख्या में उनके परिजन और शुभचिंतक मौजूद रहे ।
मूल रूप से कुशीनगर जनपद के रहने वाले श्री सतीश तिवारी जी की शिक्षा दीक्षा वसंता कॉलेज और बीएचयू में हुई थी और वह पंडित जी के पौत्र श्री राजेश पति त्रिपाठी के बालसखा थे, अधिकांशत वे वाराणसी के आशियाना अपार्टमेंट में सपरिवार ही रहते थे और यही रह कर वे पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के परिवार के साथ मिलकर सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
उनके निधन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय में वरिष्ठ नेता श्री विजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में गहरा दुख और शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई ,शोक सभा में उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय तिवारी को एक मृदुभाषी गंभीर और हर दिल अजीज व्यक्तित्व का स्वामी बताते हुए उनके द्वारा की गई सामाजिक सेवाओं के लिए कृतज्ञता ज्ञापित किया।
शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व एम0एल0सी0 श्री राजेश पति त्रिपाठी , पूर्व विधायक श्री ललितेश पति त्रिपाठी, अंजलि त्रिपाठी महादेविया,श्रीमती सुनैना पटेरिया, सर्व श्री राधेलाल जी, प्रजानाथ शर्मा, एडवोकेट भूपेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम सिंह, बैजनाथ सिंह, प्रभूनाथ पान्डेय एडवोकेट, अशोक मिश्रा, अंशुमान सिंह, विजय कृष्ण रायअन्नू, पुनीत मिश्रा ,आनंद मिश्रा ,आनंद सिंह, विराटपति त्रिपाठी , डॉ प्रेम शंकर पांडे, कमलाकात पान्डे,वैभव त्रिपाठी, संजय तिवारी, ब्रह्म देव मिश्रा, पंकज मिश्रा, अशोक कुमार पांडे, निशांत ओझा, युवराज पाण्डेय, आदि लोग प्रमुख रहे।