रोहित सेठ
वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच अन्न्पूर्णा शाखा की ओर से होटल एच एच आई में , मंगलवार को एक एग्जिबिशन हुनर की एक पहचान का आयोजन किया गया जिसमें 56 से ज्यादा स्टॉलों को लगाया गया।
मोदी जी द्वारा चलाये जाने वाले मोटा अनाज का भी वितरण किया गया ताकी उसका उपयोग लोग जाने। कार्यक्रम का उद्घाटन सनबीम स्कूल की पूजा मधोक आशीर्वाद हॉस्पिटल की डा. दीपाली गुप्ता तथा जयपुरिया स्कूल के दीपक बजाज
जी ने उनकी पत्नी उमा बजाज जी द्वारा करवाया गया
इस कार्यक्रम में महिलाओं को एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है जो महिलाये घरों में लघु उद्योग चलाकर जीवोपार्जन कर रही है वो इस प्रदर्शनी के द्वारा आय अर्जित व अपना प्रचार कर सके।
आगंतुकों का स्वागत जया बसिया अध्यक्ष पूजा खेमका सचिव श्रुति जैन कोषाध्यक्ष महिलाओं को फ्री टैटू एडवांस कटिंग कर दी सुविधा दी गई
चैताली झुनझुनवाला रुचि पोद्दार प्रीति कानोड़िया इतनी प्रीति प्रलादिका भी इस कार्य को सफल बनाने में काफी सहयोग रहा।
राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती यशा मोदी प्रांतीय पर्यावरण संयोजिका अर्चना बाजोरिया प्रांतीय नारी चेतना की को कन्वीनर निधि केडिया भाभीयो भी।
उपस्थित रहे इसके दौरानऔर इस प्रोग्राम की संयोजिका है श्वेता अग्रवाल जय श्री जैन श्वेता अग्रवाल आरके दास और रश्मि अग्रवाल
चैताली झुनझुनवाला रुचि पोद्दार प्रीति कानोड़िया प्रीति प्रालदिका भी इस कार्य को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया