प्रेमनगर संयुक्त मोर्चा ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

 

लंबित डीए एवं एचआर सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हुए लामबंद

सूरजपुर/प्रेमनगर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा प्रेमनगर द्वारा प्रांतीय निकाय के आह्वान पर पांच सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश में रहते हुए धरना स्थल जनपद पंचायत प्रेमनगर के समक्ष एकत्रित हुए। जहां सभा के माध्यम से अपनी लंबित मांगों को शासन तक पहुंचाने चरणबद्ध आंदोलन की शुरूवात की गई।
बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शासकीय कर्मचारी अधिकारी संगठनों द्वारा समय समय पर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगों के सबंध में ध्यानाकृष्ट कराया जाता रहा है। किंतु शासन द्वारा आज पर्यंत माँगों के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है जिसके कारण प्रदेश शासकीय कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस कारण प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन एकजुट होकर संयुक्त मोर्चा का गठन कर अपनी लंबित मांगों को शासन के समक्ष रखने हेतु आज दिनांक 7 जुलाई को सामूहिक अवकाश में रहकर शासन को ज्ञापन सौंपा है। इसी तारतम्य में प्रेमनगर विकास खंड में संयुक्त मोर्चा के द्वारा एक दिन का सामूहिक अवकाश में रहते हुए अपनी लंबित मांग सातवें वेतन मान के आधार पर गृह भाड़ा भत्ता, केंद्र के समान मंहगाई भत्ता, पिंगुवा कमेटी के सिफारिशों को लागू करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं पुरानी पेंशन का लाभ नियुक्ति तिथि से दिए जाने सहित विभिन्न लंबित पाँच सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु मोर्चा के द्वारा सभा पश्चात नारेबाजी के साथ बाइक रैली निकालकर प्रेमनगर कार्यपालिक दण्डाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार महोदय के माध्यम से मुख्य सचिव छ. ग. शासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान ब्लॉक संयोजक कमलेश्वर यादव, आर. बी. सिंह, विजय साहू, राफ़ाएल लकड़ा एवं विपिन पाण्डेय, प्रदीप दास, दिल साय ध्रुव, सतीश साहू, पीलू राम सिंह, आर. एस. पोर्ते, प्राण साय सिंह, कृष्ण कुमार ध्रुव, हरिशंकर सिंह, कुमार सिंह मार्तण्ड, शांतनु पाण्डेय, मुकेश भारद्वाज, ओमप्रकाश साहू, पुष्पराज पाण्डेय, पूरन सिंह, अरविंद पाण्डेय, अमर जीत सोलंकी, नरेश्वर सिंह, संत लाल साहू, असफाक अली, एगेश्वर सिंह, बजरंगी साहू, रविन्द्र गुप्ता, बलदेव जगत, डीसी सोरी, छोटे लाल कुर्रे, रामराज सिंह, चिंतामणि तिवारी, प्रदीप मरावी, संदीप पावले, रघुवीर सिंह सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.