यूथ आइकान को एसडीएम ने सौंपा प्रशस्ति पत्र – सामाजिक सेवाओं की सराहना कर किया उज्जवल भविष्य की कामना

फतेहपुर। जल संरक्षण के साथ-साथ अन्य चिकित्सकीय व सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव को कार्यालय में प्रशस्ति पत्र सौंपा। उन्होने उनके कार्यों की सराहना कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
डा. अनुराग श्रीवास्तव एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने यूथ आइकान को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि जल संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विनोबा नगर में व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए 110 टोटियां लगवाईं जो बहुत ही सराहनीय व प्रेरणादायक हैं। पत्र में यह भी कहा गया कि आप द्वारा अन्य चिकित्सकीय व सामाजिक सेवाएं उत्कृष्ट हैं वह उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। प्रशस्ति पत्र लेने के बाद यूथ आइकान ने एसडीएम का आभार जताया। कहा कि उनके द्वारा लगातार जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जा रहा है वह लगातार लोगों को जल संरक्षण को लेकर जागरूक भी करते रहते हैं। सभी लोगों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। तभी पृथ्वी पर जल को सुरक्षित किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.