न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। जिला हापुड़ के एसएसवी इंटर कॉलेज के एनसीसी के लेफ्टिनेंट डॉ कपिल बिसला ने बताया कि एनसीसी यूपी 38 बीएन बटालियन की ओर से विद्यालयों को 40 पौधें दिए गए। जिन्हें विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग के मार्गदर्शन में छात्रों के सहयोग से लगवा दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि पौधे को लगाकर उनकी देखभाल करना एक बच्चों को पालने के समान है। जिस प्रकार एक बच्चे का पालन पोषण के उपरांत वह बड़ा होकर हमारा सहारा बनता है उसी प्रकार पौधे भी बड़ा होकर वृक्ष बनता है। जो ऑक्सीजन, छाया, फल और लकड़ी हमें प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपनी अपनी देखरेख में एक एक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। सभी छात्रों ने एक एक पौधे की देखभाल का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वीडी शर्मा, कृष्णपाल, सोमेंद्र सिंह, अनिल टंडन, सुशील कुमार, भारत भूषण वत्स आदि उपस्थित रहे।