घरेलू सहायिका ने उठाया खौफनाक कदम, पति को ठहराया दोषी फिर  10वीं मंजिल से कूदकर दी जान

 

गाजियाबाद के इंदिरापुरम अहिंसा खंड स्थित शिप्रा सृष्टि सोसायटी के 10वें फ्लोर से कूदकर घरेलू सहायिका ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में शुक्रवार शाम शिप्रा सृष्टि सोसायटी के मॉलश्री टावर में घरेलू सहायिका ने बहन को वीडियो भेजकर 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। वीडियो में उसने पति को मौत का जिम्मेदार बताया है।

अचानक किसी के गिरने की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है। मूलरूप से मध्यप्रदेश की क्रांति (24) नीतिखंड दो में रहती थी। वह सोसायटी के मॉल श्री टावर में यशार्थकांत के फ्लैट में एक महीने से सहायिका का काम करती थी।

उसकी बड़ी बहन सीता भी फ्लैट में खाना बनाने का काम करती है। शुक्रवार को वह फ्लैट में पहुंची और काम करने के बहाने बालकनी में पहुंच गई। उसने एक वीडियो बनाई। उसमें पति राजू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। वीडियो में पति के चरित्र पर शक करने और मारपीट करने की बात कही है।

क्रांति ने वीडियो बहन सीता को भेजकर 10वीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरने की आवाज सुनकर लोग टावर की तरफ दौड़े। वहां सुरक्षा गार्डों ने देखा कि लाल रंग के सूट और सफेद रंग की पेंट पहनी हुई थी। इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच की।
उसका मोबाइल बालकनी में मिला है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो से सहायिका के पति राजू की पहचान हुई। वह भिवाड़ी में मजदूरी करता है।
आरोप है कि राजू उसके चरित्र और काम को लेकर शक करता था। इसका वह हमेशा से विरोध करती थी। शुक्रवार को उसने परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.