संयुक्त टीम मौके पर जाकर करें शिकायतों का निस्तारण: एसपी – संपूर्ण समाधान दिवस में 13 शिकायतें निस्तारित
फतेहपुर। जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पुलिस व राजस्व से संबंधित पीड़ितों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का प्रयास किया। एसपी ने बिंदकी व औंग थाना पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने का प्रयास किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह थाना समाधान दिवस पर बिंदकी कोतवाली व औंग थाना पहंुचे। आला अधिकारी के आने की सूचना पर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक-एक फरियादी ने एसपी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई। एसपी ने सभी फरियादियों की गंभीरता से शिकायत सुनकर उसका निराकरण कराने का प्रयास किया। एसपी ने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायत निस्तारित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसपी ने थाना समाधान दिवस के रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। वहीं अन्य थानों पर भी संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयेजन कर जनसमस्याओं को सुना गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व से संबंधित 107, पुलिस से संबंधित 49 रहे। राजस्व से संबंधित 08 व पुलिस से संबंधित 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य में कार्यवाही प्रचलित है।