संगीतम श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के अन्तिम दिन सुदामा चरित्र एवं श्रीकृष्ण मिलाप के दौरान श्रद्धालु हुए अश्रुपूरित, हजारों लोगों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया
रोहित सेठ
वाराणसी महानगर के शिवपुर परमानन्दपुर आल्हा – काल्हा पोखरे पर पंचमुखी हनुमान एवं सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मंदिर के महन्त श्री रामनिहोर गिरी जी महाराज के प्रमुख संयोजन में अयोध्या के कथा वाचक श्री चंचल महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का संगीतमय अमृतमय कथा सुनाया।
कथा के अन्तिम दिन सुदामा चरित्र एवं श्रीकृष्ण विलाप की झांकी और कथा के दौरान श्रद्धालु हुए अश्रुपूरित। उक्त अवसर पर चंचल महाराज ने कहा कि मानव का हो मानवता पूर्वक सच्चा भाईचारा,इक दूजे के प्रति सदैव प्रेम परस्पर बना रहे, यही है सबकुछ,यही है सन्देश देता है सनातन धर्म सन्देश हमारा। आयोजन के अन्त में कथा संयोजन से जुड़े राज्य कर विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी में सेवारत श्रीप्रकाश श्रीवास्तव का पदोन्नति कनिष्ठ लिपिक/पेशकार होने पर राजकीय पेंशनर कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश्वर पाण्डेय के अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत कथा वाचक श्रीचंचल महाराज ने श्रीप्रकाश श्रीवास्तव को अंग वस्त्रम, स्मृति पत्र, चिन्ह, माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। संचालन-कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने किया।
उक्त आयोजन में विशेष रूप से मुख्य व्यवस्थापक अतुल कुमार सिंह,श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, रामजी पटेल,सुनील श्रीवास्तव,विमल सिंह विट्टू,सौरभ पाठक, अंकित सिंह, अमित पाठक, नन्दलाल पाल, मूलचंद पटेल,सुजीत पाण्डेय, मोहित श्रीवास्तव – समर्थ भारत गैस,अनुज दूबे सहित अनेकों श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से जुड़े सक्रीय लोगों को भी अंगवस्त्र , प्रसाद आदि भेंट करके आशीर्वाद दिये।