महिला कांस्टेबल की फोटो एडिट कर किया ब्लैकमेल, खुद को पुलिसकर्मी बता मांगे 5 लाख रुपये

 

कानपुर: साइबर ठगों ने स्वरूपनगर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल की फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले जालसाज ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न करने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे। मामले में कांस्टेबल ने अपने ही थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महिला कांस्टेबल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके मोबाइल एक के एक कर चार अनजान नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई। कॉल करने वाले शख्स ने पहले उससे अश्लील बातें कीं। विरोध किया तो कहा कि उसका अश्लील वीडियो और फोटो उसके पास है। सोशल मीडिया में वायरल होने से रोकना है तो बताए खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर करना होगा।

कुछ देर बाद अन्य नंबर से उसके पास कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए एक फोटो और वीडियो भेजा। फोटो उसके भर्ती के दौरान ऑनलाइन फार्म में लगाए थे, जिसे एडिट किया गया था। जबकि फोटो और वीडियो किसी अन्य महिला का था। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.