न्यूज वाणी ब्यूरो
हापुड़। उत्तर प्रदेश के उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में उपजिला मजिस्ट्रेट सुनीता के द्वारा प्रधान डाकघर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और पहल करते हुए बेटियों की सुकन्या समृद्धि खाता की पासबुक वितरण की गई जिसमें सभी प्रधान डाकघर के कर्मचारी, सम्मानित ग्राहक ,और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधान डाकघर हापुड़ में संक्षिप्त कार्यक्रम के अंतर्गत सुनीता उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कहा गया की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए उनके भविष्य को उज्जवल करने हेतु डाकघर का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कर उनको एक आधुनिक गुल्लक प्रदान कर दी जाए ताकि छोटी-छोटी बचत के सहारे बिटिया का भविष्य उसकी एजुकेशन और शादी के लिए पर्याप्त रकम आसानी से उपलब्ध हो सके। वर्तमान समय में आठ परसेंट अधिकतम ब्याज के साथ डाकघर सुकन्या समृद्धि खाता सभी शहरी तथा ग्रामीण डाकघरों में उपलब्ध है , जिसको की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधुनिकतम सुविधा के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन भी ऑपरेट किया जा सकता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटियों के खाते खुलवाओ अभियान के साथ महिला सशक्तिकरण के ही अंतर्गत ही नारी सम्मान सुरक्षा और स्वाबलंबन के लिए भी कदम बढ़ाते हुए महिला शक्ति को सशक्त करने की आवश्यकता है और इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने घर परिवार मोहल्ले रिश्तेदारी गांव कछुआ शहर जनपद प्रदेश और देश की बेटियों के लिए कुछ करें उनके अभिभावकों को प्रेरित करें और सभी को समान दर्जा भी प्रदान करें।