भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री संघ विश्वनाथ दल के लोग परंपरागत तरीके से करेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक।
रोहित सेठ
वाराणसी: आज दिनांक 09 जुलाई पत्रकार वार्ता के दौरान काशी विश्वनाथ दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जंत्रलेश्वर यादव ने जलाभिषेक के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण बातों को बताते हुए कहा इस वर्ष जलाभिषेक में हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान् हंशराज गंगा राम जी अहीर चेयरमैन अन्य पिछडे वर्ग आयोग कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त यात्रा का शुभारंभ बांसफाटक काशी विश्वनाथ दल के प्रधान कार्यालय से यात्रा की अगुवाई करते हुए गर्भगृह में पूर्व की भांति परमपरागत परमपरा के अनुसार जलाभिषेक सम्पन्न होने तक उपस्थित रहेंगे। अंग्रेजी हुकुमत के समय से यदुवंशी समाज काशी के बाबा विश्वनाथ सहित प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करता चला आ रहा है, जिसमें काशी विश्वनाथ दल के संस्थापक बाबा विश्वनाथ के परम भक्त स्व० तेजू सरदार जी के द्वारा सन् 1952 से अपने यदुवंशी समाज के नेतृत्व में काशी वासीयों के साथ परम्परागत शीतला घाट से जल भरकर बाबा विश्वनाथ को गर्भगृह में जलाभिषेक करते चले आए हैं। इसी क्रम में 10 जुलाई दिन सोमवार समय 09:00 बजे प्रातः पूर्व की भांति इकट्ठा होकर सर्वप्रथम मुख्य अतिथी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त काशी विश्वनाथ अलंकरण स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं माल्यार्पण करेंगे। शीतला घाट यदुवंशी समाज पूर्व की भांति इकट्ठा होकर सर्वप्रथम माँ गंगा का पूजन-अर्चन करने के बाद जल भरकर शीतला माता का जलाभिषेक कर पुनः जल भरकर गंगा तट से डेढ़सी पुल से होते हुए बुडीराज गणेश का पूजन करेंगे। माता अन्नपूर्णा के मन्दिर में दर्शन करके जल चढ़ाते हुए बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में जलाभिषेक समस्त यदुवंशी तदोपरान्त ज्ञानवापी से निकलकर बांसफाटक पर स्व० तेजु सरदार जी के आवास पर पहुंचकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जन्त्रलेश्वर यादव, मदन यादव, अर्जुन यादव अशोक यादव, श्री भगवान यादव, विकास यादव, सुनील यादव, पप्पु यादव उपस्थित रहेंगे।