भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए एनीमिया शिविर का आयोजन किया गया।
रोहित सेठ
वाराणसी। भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा की ओर से प्रांत के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पिशाच मोचन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए एनीमिया शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दिनांक 8-7-2023 दिन श निवार को सुबह 11:00 बजे से आरंभ हुआ। सर्वप्रथम मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए अध्यक्ष भैया संजीव सिंह जी ने आए हुए सभी प्रांतीय दायित्व धारी एवं शाखा सदस्यों का स्वागत किया। इसके पश्चात शिविर का आरंभ किया गया। शिविर में महिलाओं एवं बच्चों ने अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया। सभी को चना और गुड़ का वितरण किया गया। बारिश होने के बावजूद टेस्ट करवाने वाले महिलाओं एवं बच्चों की संख्या 35 रहे।
उपस्थित सदस्यों में डॉ0 भैया डॉ रत्नेश चंद्र अग्रवाल जी ,महिला संयोजिका नीतू यादव जी ,दीपमाला सिंह जी, प्रांतीय आशीष के रूप में प्रांतीय स्वास्थ्य प्रकल्प प्रमुख श्री विवेक तिवारी भैया जी, सचिव विनीता सिंह उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन डॉ रत्नेश चंद्र अग्रवाल भैया ने किया ।इसके उपरांत शिविर का समापन किया गया।