भारत विकास परिषद के 60वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ संपन्न 

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।  भारत विकास परिषद के 60वाँ स्थापना दिवस समारोह का आयोजन काशी प्रांत के वाराणसी जिले के सभी 18 शाखाओं के द्वारा आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित के एन उडप्पा सभागार में किया गया सर्वप्रथम मा भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात वंदे मातरम का सामूहिक गायन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सूर्य कुमार सिंह निदेशक चिकित्सा विद्या संस्थान, बीएचयू थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा किए गए कार्यों की चाहे यह बनवासी क्षेत्र में हो शिक्षा क्षेत्र में हो स्वास्थ के क्षेत्र में हो, एवम अपने से कमजोर वर्गों के बीच काम करने का हो सभी की भरपूर मराहना किया। स्वागत जिला समन्वयक श्री योगेश कुमार श्रीवास्तव जी एवम आतिथ्य शाखा अध्यक्षा श्रीमती केशरी जी ने किया। कार्यक्रम में जिले की सभी शाखाओं द्वारा कुटुम्ब संस्कार के ऊपर नृत्य नाटिका एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रातीय अध्यक्षगणी एवं जिले के शाखाओं के निवर्तमान अध्यक्षगणो का सम्मान प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी एवं प्रांतीय महासचिव रवि जायसवाल जी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय दायित्य धारी श्री निर्मल जोशी जी ने सभा को संबोधित किया एवं रीजनल संयुक्त महा सचिव श्री प्रमोद राम त्रिपाठी जी ने भारत विकास परिषद का परिचय सभा को दिया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के निम्नलिखित लोग उपस्थित थे।

राजीव पाण्डेय, श्री नवीन श्रीवास्तव जी रीजनल महा सचिव) रीजनल सचिव डॉ कविता पूर्व रीजनल वश्री रमेश लालवानीजी निवर्तमान प्रान्तीय श्री मुकुल श्रीमती शाह विनीता श्रीवास्तव फिर वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष दिए मुकुल विवेक जी रमेश लालवानी राष्ट्रीय मंत्री डॉ शिप्रा धर जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave A Reply

Your email address will not be published.