राष्ट्रीय बजरंग दल के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष का किया स्वागत – जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शीघ्र कराया जायेगा आयोजन
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद की छात्र शाखा राष्ट्रीय छात्र परिषद की मासिक बैठक डाक बंगला में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री शिवराम ने की। संचालन जिला महामंत्री अन्नू पाल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल श्याम मोहन तिवारी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम प्रांत अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जय श्रीराम के नारों के साथ भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने कबड्डी खिलाड़ियों के साथ बैठक करते हुए निर्णय लिया कि जल्द ही जनपद स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। श्री तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निरंतर घटती हुई हिन्दू जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की। लव जिहाद, धर्मांतरण, जाति आधारित आरक्षण आदि ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला। हिन्दू ख़तरे में है सावधान करने के उद्देश्य से समस्त कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रांत अध्यक्ष ने चार माँगों को गाँव गाँव तक पहुँचाने तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन जागरण करने का संकल्प दिलाया। संगठन ने केंद्र सरकार से समान नागरिकता क़ानून, गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध, एंटीलव जिहाद क़ानून, बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से निष्कासन करने की मांग उठाई। बैठक के दौरान कुछ प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। जिसमें विभाग महामंत्री के रूप में रणधीर सिंह यादव एवं जिला महामंत्री के रूप में अभिनेश मौर्या का मनोनयन हुआ। इस अवसर पर आरती गुप्ता, आज़म मौर्य, उत्कर्ष सिंह, दीपक पाण्डेय, राजेश पायलट, अमित यादव, दिव्यांशु राजन, अर्पित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।