नामांकन व मतदान में सदस्यता रसीद लाना अनिवार्य – जिला उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के लिए 25 से होगा नामांकन – आज विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल
फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में नगर इकाई के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि नामांकन व मतदान में सदस्यता रसीद लाना अनिवार्य होगा। पच्चीस जुलाई से हरिहरगंज स्थित होटल में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही इन दिनों धड़ाम विद्युत व्यवस्था के लिए कल (आज) एक प्रतिनिधि मंडल अधिकारियों से मिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सदस्यता शुल्क बीस रूपये निर्धारित किया गया है। जो व्यापारी नामांकन एवं मतदान करेगा उस समय सदस्यता रसीद लाना अनिवार्य होगा। नामांकन 25, 26 व 27 जुलाई को दोपहर बारह बजे से शाम चार बजे तक शहर के हरिहरगंज स्थित होटल शांति गंगा में होगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। व्यापारियों की जो भी समस्याएं हो तो वह संगठन को अवगत करायें। जिससे उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों के साथ-साथ शासन स्तर तक पहुंचाया जा सके। उन्होने कहा कि इन दिनों शहर सहित समूचे जनपद में विद्युत की विकराल समस्या है। पूरा-पूरा दिन बिजली रानी के दर्शन नहीं हो रहे हैं। आये दिन हो रहे फाल्टों से व्यवस्था धड़ाम हो गई है। जिसको लेकर कल (आज) व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग करेगा। बैठक में दिलीप मोदनवाल, राम बाबू गुप्ता, अरूण सोनी, गुरमीत सिंह, बद्री विशाल गुप्ता, अकरम, अरविंद गुप्ता, चुनाव अधिकारी श्रीराम पुरवार, राजकुमार मिश्रा, मोईन चैधरी, सरदार गोविंद सिंह, प्रतीक चैरसिया, विवेक कुमार श्रीवास्तव, इमरान खान आदि मौजूद रहे।