सावन का पहला सोमवार आज, शिवालयों में पूरी हुई तैयारियां – एसडीएम व सीओ ने मार्गों का लिया जायज़ा लेकर हटवाया अतिक्रमण
फतेहपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को देखते हुए श्री सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर मार्ग का उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम व पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की आने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। एसडीएम व सीओ द्वारा मंदिर के मार्गों का निरीक्षण कर मार्गाें की साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। मंदिर परिसर में कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं व दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए कमेटी प्रबंधन से जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान मार्गाें के आस पास पाए जाने वाले अतिक्रमण को हटावाया गया। पौराणिक महत्व रखने वाली श्री सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों व दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसमें महिलाओं की बड़ी संख्या रहती है। दर्शन के लिये जाने वाले मार्गों से लेकर मंदिर द्वार तक श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। दर्शन करके निकलने के दौरान भीड़ मैनेजमेंट करना जिला प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती रहती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये मार्गाे में बैरिकेट्स लगाकर रुट डायवर्जन करना एवं वाहनों को दूसरे मार्गाे से निकलने के लिये प्लानिंग करना जिला प्रशासन के लिए किसी अग्निपरीक्षा जैसा होता है। सावन माह में विशेषकर सोमवार को बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है। जिसे देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा रुट डायवर्जन व भीड़ नियंत्रण के लिये जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवास्था के लिये महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। साथ ही व्यवस्थाओं के लिये राजस्व कर्मियों को भी लगाया है।