खागा/फतेहपुर। थाना क्षेत्र के नंदपुर स्कुरी गांव में बिजली पोल के ऊपर पेड़ गिरने से बिजली का पोल टूट कर गिर गया। एक सप्ताह से नंदपुर स्कुरी गांव में पोल टूटा पड़ा है। विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पोल को ठीक नहीं कराया गया। जिसके चलते गांव में विद्युत सप्लाई एक हफ्ते से बाधित है। इसके बाद भी बिजली विभाग पोल नहीं लगवा रहा है।
विद्युत उपकेंद्र खागा से नंदपुर स्कुरी गांव में सप्लाई होती है। एक सप्ताह पहले तेज बारिश व हवा आने से पेड़ की डाल पोल पर गिर गई थी। इससे बिजली का पोल टूट गया था। गांव के दिनेश, श्रीराम, जितेंद्र, राकेश व धर्मराज आदि ने जेई से शिकायत की। इसके बावजूद आज तक गांव की सप्लाई चालू नहीं हो सकी। मामले में जेईई इम्तियाज मोहम्मद से बात की तो उन्होंने बताया कि टेंडर न होने के चलते विद्युत पोल नहीं मिल पा रहे हैं। जब विद्युत पोल मिलेगा सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।