कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है। इस मामले में युवक की सीएचओ पत्नी ने पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, शनिवार देर रात तक थाने में चली पंचायत के बाद पति को चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया।
साथ ही सीएचओ और उसके पति का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें पति सीएचओ से बोल रहा है तुम्हारे साथ जीना, तुम्हारे साथ मरना है। मैथा गांव तहसील के रविंद्रपुरम निवासी अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि 2017 में देवरिया निवासी सविता मौर्या से शादी की थी।
शादी के बाद उसने पत्नी को बीएससी नर्सिंग का कोर्स मेहनत मजदूरी करके कराया। इसके बाद उसकी नौकरी सीएचओ के पद पर लग गई। अर्जुन कुशवाहा का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी के सुर बदल गए। उसका कहना था कि अर्जुन से उसका सामाजिक स्तर मेल नहीं खाता।
इस पर वह रसूलाबाद में ही अलग कमरा लेकर रहने लगी थी। इसके अलावा रविवार को दोनों की बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सविता बोल रही कि औरतों का असली रूप नहीं देखा, बीच फाड़ देंगी, तेरा लिमिट अब पार हो गया। तू कुछ भी कर ले भगवान भी नीचे उतर कर आ जाए। लेकिन तेरे साथ नहीं रहेंगे।
हमारी इज्जत रोड पर ला दिया है, अब हम करने जा रहे सुसाइड, तुने तलाक दिया है। एक हस्ताक्षर बहुत होता है। तेरे नाम से कम्पलेन करने जा रहा। दोनों की बातचीत में सीएचओ अर्जुन से बोल रही है तू नार्मल इंसान है, एसडीएम वाला खेल मत खेल, एक शरीर के कितने टुकड़े होंगे, पता नहीं चलेगा।
इस पर अर्जुन बोल रहा है कि करवा दो। ऑडियो में अर्जुन कई बार घर आने के लिए निवेदन भी कर रहा, लेकिन वह मान नहीं रही। ऑडियो के अंतिम में वह अर्जुन को गाली-गलौज भी कर रही है। वहीं, रविवार को सीएचओ सविता मौर्या ने पति के ऊपर मारपीट की तहरीर दी।
पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। देर रात तक चली पंचायत के बाद मुकदमा दर्ज हुआ, चूंकि धाराएं जमानती थीं, इसके चलते उसे चेतावनी के साथ पुलिस ने छोड़ दिया। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि अर्जुन सिंचाई विभाग में कार्यरत है। अर्जुन की ओर से तलाक का मुकदमा न्यायालय में फाइल किया गया है।