प्रयागराज: मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन छात्रों से 10.30 लाख रुपये हड़प लिए गए। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया गया। पोल खुलने पर रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ितों ने जार्जटाउन थाने में आरोपी कोचिंग संचालक पर केस दर्ज कराया है।
श्रवण सिंह निवासी गोड़सरा थाना गहमर जिला गाजीपुर ने पुलिस को बताया कि वह सुंदरम् टावर रामबाग स्थित कोचिंग में पढ़ता था। जहां उसकी मुलाकात संचालक व संस्थापक शुकुमार सरकेल निवासी लाउदर रोड से हुई। एक साल तक कोचिंग करने के बाद वह घर चला गया। अचानक एक दिन कोचिंग संचालक ने फोन कर बताया कि उसका दोस्त मेट्रो लखनऊ में अधिकारी है। वह नौकरी लगवा सकता है।
इसके बाद वह अपने दोस्त अमन श्रीवास्तव निवासी ग्राम वकसड़ा पोस्ट भदौरा ग्राम गहमर जिला गाजीपुर और अभिषेक कुमार राय निवासी ग्राम- टिसौरा थाना कोतवाली जमानिया जिला गाजीपुर के साथ प्रयागराज आया। कोचिंग संचालक उन्हें बालसन चौराहे पर मिला और कार में बैठाकर बताया कि खाते में पैसा ट्रांसफर कर दो। दो-तीन दिन में नियुक्ति पत्र मिल जाएगा और वह खुद लखनऊ चलकर उनकी ज्वाइनिंग करा देगा। उसकी बातों पर भरोसा करके तीनों ने फोनपे पर 6.30 लाख व चार लाख नकद उसे दे दिए। कुछ दिनों बाद उसने नियुक्ति पत्र भी भेज दिया।
ज्वाइनिंग की तारीख से एक दिन पहले फोन कर बताया कि तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इसके बाद से वह आए दिन आज-कल करते हुए उन्हें टरकाने लगा। रुपये वापस मांगने पर फोन बंद कर दिया और व्हाट्सएप से बात करने लगे। आरोप है कि वह फोन पर गालीगलौज करने लगे और रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया। जार्जटाउन एसओ धीरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।