भारत विकास परिषद “सृजन” शाखा का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

रोहित सेठ

 

 

 

 

वाराणसी।भारत विकास परिषद काशी प्रांत में एक नई शाखा भारत विकास परिषद “सृजन” शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आज वाराणसी के एक होटल में आयोजित किया गया,इस शपथ ग्रहण समारोह में 4 अप्रवासी भारतीय भी ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण किए। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्रा केमिकल इंजीनियरिंग आईआईटी बीएचयू एवं विशिष्ट अतिथि डॉ मोहित सक्सेना हेड कार्डियोलॉजिस्ट रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई, तत्पश्चात प्रियंका जी एवं उनके बेटे द्वारा वंदे मातरम् की प्रस्तुति दी गई। प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल द्वारा सृजन शाखा के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष सचिव एवं महिला संयोजिका को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं प्रांतीय महासचिव द्वारा 4 अप्रवासी भारतीयों को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात सृजन शाखा की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को प्रकल्प प्रमुख को दायित्व ग्रहण कराया। शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर जी ने सभी नए सदस्यों का परिचय कराया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मोहित सक्सेना ने समाज में कुटुंब प्रबोधन पर विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया और सभ्य समाज के विकास हेतु संयुक्त परिवार के महत्व पर भी प्रकाश डाला वही मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय परिवेश में संस्कार के महत्व को रेखांकित करते हुए अविस्मरणीय और अद्भुत योगदान भारत विकास परिषद का है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, सेवा, सहयोग, समर्पण एवं संस्कार है। दायित्व ग्रहण समारोह की अध्यक्षता श्रीमती शशि श्रीवास्तव संचालन सुनील सिन्हा धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा सिन्हा एवं आगंतुकों का स्वागत राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.