बिंदकी मंडी सचिव पर कार्रवाई न होने से भड़के उद्यमी – कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर। जिला प्रशासन सहित शासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त बिंदकी मंडी सचिव पर कार्रवाई न होने से नाराज उद्यमियों व मंडी के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए बिंदकी मंडी सचिव पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
लघु उद्योग भारती के बैनर तले मलवां इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमी व बिंदकी मंडी के व्यापारी कलेक्ट्रेट आये और बिंदकी मंडी सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अपर मुख्य सचिव की गाड़ी आने पर उद्यमी वाहन के आगे लेट गये। इस पर सचिव का वाहन तो रूका लेकिन अपर मुख्य सचिव वाहन से उतरकर सीधे कलेक्ट्रेट निकल गये उन्होने उद्यमियों की एक न सुनीं। तत्पश्चात उद्यमियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन में बताया कि बिंदकी मंडी में तैनात मंडी सचिव इंद्र कुमार सिंह व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह गौर उद्यमियों व व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। नया मंडी लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण कराने, गेट पास जारी करने, प्रवेश पर्ची काटने या अन्य कोई कार्य होने पर सुविधा शुल्क मांगते हैं। यहां तक कि इकाईयों से हफ्ता वसूली की मांग कर रहे हैं। इनके भ्रष्ट रवैये के चलते उद्यमियों ने जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी। कार्रवाई न होने पर मंडी निदेशक को भी मामले से अवगत कराया। मंडी निदेशक ने उद्यमियों से मिलकर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया लेकिन एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई। उद्यमियों व व्यापारियों ने भ्रष्ट मंडी सचिव व मंडी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस मौके पर