चरमराई विद्युत व्यवस्था पर एसई से मिले व्यापारी – दस दिनों के भीतर व्यवस्था पटरी पर लाने का मिला आश्वासन
फतेहपुर। पिछले दो माह से जिले की चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर सोमवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचा। जहां एसई से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर एसई ने अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता कर दस दिनों के भीतर व्यवस्था को पटरी पर लाये जाने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचा और एसई से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि पिछले दो माह से जिले की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। जिससे छोटे-मंझले व बड़े उद्योग बुरी तरह प्रभावित हैं। यदि इस समस्या का निस्तारण न किया गया तो जल्द ही ये उद्योग बंद होने की कगार पर आ जायेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत व्यवस्था खराब होने के चलते जिले के लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है ऐसे में रात-रात भर विद्युत गुल रहती है जिससे समस्या और विकराल हो जाती है। उन्होने मांग किया कि जल्द से जल्द जिले की बदहाल विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाया जाये। समस्या सुनने के बाद एसई ने अधिशाषी अभियंता प्रथम को बुलाया और उनसे वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि व्यापारियों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये। एसई ने प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि दस दिनों के भीतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित हो जायेगी। प्रदेश अध्यक्ष का कहना रहा कि यदि समस्या का निस्तारण शीघ्र न किया गया तो व्यापारी वृहद आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग व प्रशासन की होगी। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय मोदनवाल, सरदार गुरमीत सिंह, अकरम, दिलीप मोदनवाल, ननका साहू भी मौजूद रहे।