शहर में भारी वाहनों पर नो इंट्री लगाये जाने की मांग – बाशिंदों ने सीओ सिटी को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। शहर के खंभापुर व राधानगर मुहल्ले के बाशिंदो ने शहर क्षेत्र के अंतर्गत हो रही मार्ग दुर्घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर नो इंट्री लगाये जाने की मांग को लेकर पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।
सीओ सिटी को दिये गये ज्ञापन में बाशिंदों ने बताया कि शाह बाईपास के जर्जर व ध्वस्त हो जाने के कारण विगत कई वर्षों से भारी वाहन शहर के राधानगर व जयरामनगर जेल रोड होते हुए नऊवाबाग को जाते हैं। जिनकी न तो गति सीमा निर्धारित है और न ही समय। इसलिए दिन रात ओवर स्वीड से वाहन आते-जाते हैं। शहर में प्रवेश करते ही राधानगर थाना पड़ता है जिसका डर भी वाहन चालकों को नहीं है। जिसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गवां देते हैं। बताया कि अभी हाल ही में आठ जुलाई को एक ट्रक ने 19 वर्षीय युवक को खंभापुर तिराहे के पास रौंद दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। मांग किया कि शहर में नो इंट्री का आदेश तत्काल लागू किया जाये। जिससे भारी वाहनों के आने-जाने का समय निर्धारित होगा और कोई मां-बाप अपने बच्चे को असमय नहीं खोएगा। शहर में नो इंट्री का समय सुबह छह बजे से रात दस बजे तक रखे जाने की मांग उठी। इस मौके पर अमित ठाकुर, आशीष शुक्ला, सार्थक सिंह, शुभम शर्मा, वीरेंद्र यादव, पप्पू, सनी गुप्ता, अंकेश मिश्रा, विकास सिंह, राघवेंद्र सिंह, अजय सिंह, बलकेश भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.