कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर भिंड में परम पूज्य गणाचार्य श्री 108 विराग सागर महाराज जी एवं आचार्य मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के शिष्य, श्रवण मुनि श्री 108 विनय सागर जी महाराज का सर्व लाभदायक संस्कारमय में वर्षा योग 2023 चतुर्मास की स्थापना हुई। प्रभारी जया अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत तिब्बत सहयोग मंच की प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट एवं महामंत्री अर्जुन अग्रवाल, मुकेश जैन अलवर, सुषमा जैन मित्र मंडल ग्वालियर राजेश लाला, विपुल जैन, पंकज जैन,विनोद जैन, कमल जैन,राकेश जैन, दिनेश जैन,रेखा जैन,जया जैन, उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जैन मिलन महिला मंडल की तरफ से थाली सजाई गई ,शास्त्र सजाए गए । एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। जैन मिलन महिला मंडल भिंड की अध्यक्ष सपना जैन ने विधान की व्यवस्था की। विभिन्न जैन मिलन मंडलों द्वारा गुरुदेव को अर्घ समर्पित किए गए। कार्यक्रम में चतुर्मास कमेटी से रिंकी जैन नितेश जैन, जगदीश जैन पप्पू जैन, अशोक विजपुरिया उपस्थित रहे एवं समस्त कार्यक्रम की व्यवस्था की। कार्यक्रम का समापन मुनि श्री के पावन प्रवचन द्वारा किया गया। मुनि श्री ने आने वाले 5 महीने में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा अपने प्रवचन के माध्यम से समाज को दी।