आवादी घटाओं – खुशहाली पाओ का नारा लगाकर मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा समाज उत्थान समिति एवं चम्बल घाटी बिनोवा भावे जनकल्याण संस्थान के सयुक्त तत्वाधान मे विश्व जनसंख्या दिवस कचहरी मे गोष्ठी एवं डोर टू डोर जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव जैसे पीने का घटता पानी, गिरता जल स्तर सकरा होता वन व घटती कृषि योग्य भूमि बढ़ती बेरोजगारी , अशिक्षा , भुखमरी व कुपोषण , बढ़ता अपराध , घटते संसाधन बढ़ती महंगाई, धोखेबाजी व मिलावट खोरी प्रदूषित पर्यावरण , जल , ध्वनि व मृदा प्रदूषण साफ सफाई का गिरता स्तर , बढ़ता ट्रेफिक जाम आदि से निजात पाने के लिए आबादी घटाओ – खुशहाली पाओ के नारे पर जोर देते हुए अभिनव रजंन श्रीवास्तव -अपर जिलाधिकारी , व अरुण कुमार गौंड सिटी मजिस्ट्रेट – इटावा को पम्पलेन्ट देकर की शुरुआत तथा कचहरी मे समापन डी बी ए के अध्यक्ष बृजेश कुमार दुबे को जनसंख्या वृद्धि के दुष्प्रभाव पम्पलेटों को बाँट कर की विश्व जनसंख्या दिवस के संयोजक देवेन्द्र सिंह कुशवाह , आयोजक वरिष्ठ समाज सेवी हरीशंकर पटेल एवं बीरेन्द्र सिंह भदौरिया – अध्यक्ष- चम्बल घाटी विनोवा भावे जनकल्याण संस्थान के सयुक्त नेतृत्व मे आयोजित हुयी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से सुनील तिवारी – मानव विकास समिति, केशव कुलश्रेष्ठ (छात्र/ सामाजिक कार्यकर्ता) ,राम चन्द्र शाक्य , राम प्रकाश चित्रवशीं एवं एडवोकेट- श्याम सुंदर दुबे , शोभा राम शाक्य एङ, सन्तोष बाबू शुक्ला एङ , गजेन्द्र सिंह भदौरिया एड ., सुरेश सविता एड., भोले चौहान एड. , बृजेन्द्र बहादुर , अनिल कुमार एड. रविन्द्र सिंह भदौरिया एड., मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ एडवोकेट आदि का सराहानीय योगदान रहा है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.