फतेहपुर। राशन कार्ड अपडेट करने के नाम पर एयरटेल पेमेंट बैंक से निकाले गये रूपयों की शिकायत पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में अनूपा देवी पुत्री स्व. रामसुमेर निवासी रिठवां थाना असोथर ने बताया कि उसका एयरटेल पेमेंट बैंक रिठवां में खुला है। 17 अप्रैल को उसके मोबाइल पर फोन आया कि सप्लाई आफिस से बोल रहा हूं। आपका राशन कार्ड अपडेट हो रहा है। मोबाइल में आई ओटीपी बता दें। पीड़िता ने ओटीपी नंबर बता दिया। जिस पर साइबर ठग कुलदीप पुत्र शीतला प्रसाद निवासी करसवां थाना गाजीपुर ने उसके खाते से 26110 रूपया निकाल लिया। इसकी शिकायत 19 मई को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवार्ठ नहीं की। उसने एसपी से प्रकरण की जांच कराकर कानूनी कार्रवाई करके उसका पैसा वापस दिलाये जाने की मांग की है।